सामाजिक सरोकार निभाकर मिसाल कायम कर रहे युवा-रचित

सीतापुर। 45 रक्तदानिओं ने रक्तदान कर गणतंत्र दिवस मनाया। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था विगत वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देती आ रही है। उसी क्रम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। पहल संस्था के सचिव तालिब खान ने बताया कि संस्था सदैव संस्थापक रचित निगम की आकांक्षाओं के अनुरूप निरंतर सेवा भाव से कार्य करती रहेगी। हर जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति की मदद करना हमारा मूल कर्तव्य है।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पूजा यादव शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कमलेश पाण्डेय, कल्पना पाण्डेय समेत पहल संस्था के संस्थापक रचित निगम ने फीता काटकर कर किया। रक्तदानियों के रूप में सौरभ अवस्थी, वीरेंद्र भारती, मनोज श्रीवास्तव, रोशन कश्यप, मोहम्मद सपाम आदि लोग रहे। पहल संस्था के पदाधिकारियों के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित प्रजापति जिला कोषाध्यक्ष शोएब अंसारी जिला उपाध्यक्ष अमन कुमार, आदर्श मिश्रा जिला मंत्री भानु यादव राजवीर बाल्मीकि रोशन कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।




