स्कूटी सवार युवती लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। दो दिन पहले स्कूटी सवार महिला से पर्स और उसका मोबाइल फोन लूटने वाले आरोपित गोलू और अभिमन्यु को बंथरा पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लुटा गया समान बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक बंथरा गांव निवासी शिखा सिंह पुत्री सुभाष चंद्र दो दिन पहले स्कूटी लेकर कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर तिराहे से अपने घर जा रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने शिखा का मोबाइल फोन और पर्स छीन कर भाग गए। शिखा की पर्स में दो हजार रूपये की नकदी भी मौजूद थी। घटना के बाद पीड़िता ने बंथरा थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले को दर्ज करने के बाद बाइक सवार बदमाशों की तलाश में थी।
सुरागरसी के दौरान दरोगा खेड़ा निवासी अभिमन्यु और गोलू के नाम सामने आए। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई थी। रविवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई मुन्नालाल और गौरव आरक्षी रामानंद और मोहित के साथ मिलकर दोनों आरोपितों को बिजनौर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने के अलावा ₹620 और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।


