नये प्रधानों ने सीखे पंचायतराज व्यवस्था के गुण

- उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 प्रधानों को किया गया प्रशिक्षण
सरोजनीनगर-लखनऊ। उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रदेश स्तर के मास्टर ट्रेनर ने जूम एप पर आन लाइन पंचायत राज व्यवस्था के गुण सिखाए। मॉडल ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी देते हुए विकास का खाका खींचने और उस पर अमल करने के बारे में जानकारी दी। दो शिफ्टों में चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतराज व्यवस्था के तहत संचालित योजनाओं क जानकारी दी गई।
सरोजनीनगर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मनोज वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को नेतृत्व विकास, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत क बैठके, ग्राम पंचायत की समितियों का गठन, ग्राम प्रधान की भूमिका, विधायी व्यवस्था, विभागीय योजनाए जैसे स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम पंचायत विकास योजना, ई-ग्राम स्वराज योजना, पीएफएमएस, मॉडल पंचायत, ओएसआर (स्वयं के आय श्रोत), राष्ट्रीय एवं प्रदेष स्तरीय ग्राम पंचायत पुरस्कार, मॉडल ग्राम पंचायत के आपेक्षित मानक एवं प्रस्तावित गतिविधियां एवं वर्षा जल संरक्षण एवं संग्रहण को लेकर प्रधानों के छोटे-छोटे समूह में बांटकर शोसल डिस्टेसिंग एवं कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर प्रशिक्षित किया गया।




