उत्तर प्रदेशलखनऊ

विवाहिता को जबरन भगा ले जाने का आरोप, जहर देकर बकरियों को मारने का आरोप

लखनऊ। मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रामखेलावन ग्राम सभा नानमऊ थाना बंथरा ने बंथरा थाने पर तहरीर दी है कि मेरी विवाहित बेटी श्रीमती विजयलक्ष्मी उम्र करीब 20 वर्ष ‌ जो अक्टूबर 2022 में अपनी ससुराल ग्राम सभा चांदपुर झलिहई थाना अजगैन जनपद उन्नाव से आकर मेरे घर रह रही थी। बीती एक नवंबर 2022 को घर से हरौनी बाजार करने के लिए गए हुई थी। शाम तक घर वापस नहीं आई। पीड़िता ने दो नवंबर 2022 को बंथरा थाने पर उसके गुम होने की सूचना दी थी।

तब से हम लोग उसकी खोज कर रहे हैं। मुन्नी देवी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मुझे जानकारी मिली है कि मेरी बेटी को शिख नारायन पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद ग्राम सभा हुलास खेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव अपने साथ जबरदस्ती भगा ले गया है। उस दिन से वह भी अपने घर से गायब है।इन दोनों के बारे में कोई पता नहीं चल रहा है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने की पुलिस ने प्रथम सूचना दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

जहर देकर बकरियों को मारने का आरोप

लखनऊ। शमशेर यादव पुत्र स्वर्गीय गुरु प्रसाद यादव ग्राम सभा पिपहरी थाना बंथरा ने 11 जनवरी 2023 को थाने पर तहरीर दी है कि मेरी बकरियां घर में बांधी हुई थी।कंबल लेने के लिए रहीमनगर गया था। जब वापस लौटा तो देखा मेरी तीनों बकरियों की हालत मुझे ठीक नहीं दिखी। फिर मैंने जैसे ही उनकी रस्सी खोली बकरियां घर में ही लड़खड़ा कर गिर गई। ऐसा लग रहा है कि मेरी तीनों बकरियों को जहर दिया गया है। मेरा पड़ोसी सूरज उर्फ कल्लू पुत्र अज्ञात मुझसे पहले से रंजिश रखता है। मुझे शक है कि कल्लू ने ही मेरी बकरियों को मेरी अनुपस्थिति में कुछ खिला दिया है जिससे मेरी बकरियां मर गई। गुरु प्रसाद के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन का आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई‌ है।

Related Articles

Back to top button
Close