ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत, मौलाना अनवर हुसैन का निधन

सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां गन्ने से भरी एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे निकल गयी। इस दर्दनाक हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि एक 4 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही गंभीर घायल मासूम का जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने गन्ने से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। घटना पिसावां थाना इलाके की है। यहां बरगावां पिहानी मार्ग पर हिम्मतनगर गांव में पास एक दर्दनाक हादसा हो गया।
यहां लखीमपुर के मैगलगंज के खुर्रमनगर निवासी 45 वर्षीय ज्ञान पाल और गांव के ही एक साथी 50 वर्षीय मुन्ना और 4 वर्षीय एक मासूम प्रिंस बाइक पर सवार होकर हरदोई के पिहानी के सिरसा गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे गन्ने से भरे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए आगे निकल गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवारों की हालत बिगड़ गयी। दोनों व्यक्तियों के ऊपर से ट्रक निकलने से शरीर का आधा धड़ क्षतविक्षत हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना में एम्बुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी में भिजवाया। यहां रास्ते मे ही ज्ञानपाल और मुन्ना की मौत हो गयी जबकि 4 वर्षीय मासूम की गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। थानाध्यक्ष पिसावां अमित भदौरिया का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
मौलाना अनवर हुसैन का निधन
बिसवां/सीतापुर। हजरत गुलजार शाह मेला के सचिव मौलाना अनवर हुसैन कादरी का बीते बुधवार को शाम को हृदय गति रुक जाने से अचानक देहांत हो गया। स्वर्गीय कादरी कौमी एकता के प्रतीक थे। साथ ही वह बसपा सरकार में जाने-माने नेता थे। इसके बाद उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था। उनके अचानक निधन पर सांसद राजेश वर्मा, विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक रामपाल यादव, मेला कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ खां सहित नगर के बहुत से लोगों ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही कहा है उनके निधन से एक अच्छा समाजसेवी कौमी एकता का प्रतीक हम सब ने खो दिया है।




