उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

अब यूपी में सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखेंगे : प्रमुख सचिव

  • PWD ला रहा सतत मेंटिनेंस प्रक्रियाः प्रमुख सचिव
  • ठेकेदारों की होगी मेंटिनेंस की पूरी जिम्मेदारी

एसपी सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)

सुयश मिश्रा (पत्रकार, शोधार्थी)

लखनऊ। सड़कें कैसे गड्ढामुक्त हों, उनकी लाइफ और ज्यादा कैसे बढ़ाई जाये। इसको लेकर लोकनिर्माण विभाग नई योजना ला रहा है। समग्र चेतना ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, नरेंद्र भूषण से खास बातचीत की है। बातचीत में श्री भूषण ने बताया कि वह इस कोशिश में हैं कि सड़कों की लाइफ और लंबी व गड्ढामुक्त हो, इसके लिए वह सतत मेंटिनेंस प्रक्रिया ला रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह ट्राफिक के हिसाब से सड़कों के चौड़ीकरण की योजना बना रहे हैं। गड्ढामुक्त अभियान पर उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। बारिस के मौसम में सड़कें ज्यादा खराब हो जाती हैं ऐसे में हर साल गड्ढामुक्त मानसून अभियान चलाया जाता है।

साल 2022 में 30 नवंबर तक अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है। नए साल पर नए लक्ष्य के साथ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सड़के सौ साल तक चलें और सबको गड्ढामुक्त सड़क की यात्रा दी जा सके। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नए साल पर विभाग सतत मेंटिनेंस प्रक्रिया षुरू करने जा रहा है। इस योजना में अब मेंटिनेंस की जिम्मेदारी भी ठेकेदार की ही होगी। सड़क की निर्धारित आयु तक ठेकेदार द्वारा उसे गड्ढामुक्त रखना होगा। प्रमुख सचिव ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे वहां अभी कोई सतत मेंटिनेंस प्रक्रिया नहीं है। अभी तक सिर्फ एक साल तक ठेकेदार की सड़क रिपेयरिंग की जिम्मेदारी होती थी ।

सतत प्रक्रिया में हम जब ठेकेदार को सड़क का जिम्मा देंगे तो उसे मेंटिंनेंस का खर्च पहले ही दिया जाएगा ताकि उसकी जिम्मेदारी रहे, वह मेंटिनेंस करवाता रहे। फॉरेन कंट्री में सड़कें लंबे समय पर कैसे चलती हैं, जबकि समय समय पर भारत से इंजीनियरों और अधिकारियों का डेलीगेषन विदेषी टेक्नोलॉजी को समझने जाता रहता है। इस पर श्री भूषण ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। हमारे वहा जो टेक्नोलॉजी है लगभग कुछ ऐसी ही टेक्नोलॉजी वहां भी है। हमारे यहां से विदेश का मौसम अलग है। वह साल भर सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य कर लेते हैं, लेकिन हमारे यहां ऐसा संभव नहीं हो पाता। सड़क निर्माण में अनियमितता के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा विभाग भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। फिर भी यदि कहीं किसी भी स्तर पर अनियमितता होती है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सड़कों पर टोल प्लाजा की क्या मियाद है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पीडब्यूडी की सड़क पर कोई टोल प्लाजा नहीं है।

पिछले साल किया था दौरा
वरिष्ठ आइएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण ने पिछले साल नवंबर में दो दिवसीय मथुरा का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की थी। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देष दिए थे कि वह शहर की सड़कें सुंदर और गड्ढामुक्त बनायें। राजस्थान सीमा के पास अड़ींग में बनने वाले मल्टीलेवल हब को लेकर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मंथन किया था। चयनित स्थल और निर्माणाधीन मथुरा-गोवर्धन मार्ग का निरीक्षण किया था इसी मार्ग पर सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे अड़ींग पुल के निर्माण का भी जायजा लिया था। प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग नरेंद्र भूषण लगातार सड़कों और पुलों के निर्माण में गुणवत्ता लाने की कोशिश में लगे हैं। नये साल में वह गड्ढामुक्त सड़क देने का टारगेट लेकर चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close