बीजेपी पदाधिकारियों को घड़ी, कंबल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बीजेपी पदाधिकारियों को घड़ी, कंबल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राहुल तिवारी
लखनऊ। खुशहाल गंज मण्डल के अमावा सेक्टर के श्री गांधी आदर्श विधालय में खुशहाल गंज मण्डल अध्यक्ष शिव बक्स सिंह की अध्यक्षता में सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के तत्वावधान में पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर राजेन्द्र सिंह (राजू) द्वारा मण्डल टीम, मोर्चा प्रकोष्ठ, सेक्टर प्रभारी,सेक्टर संयोजक मीडिया प्रभार को कम्बल,घड़ी, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा लगातार विकास कार्य कराये जा रहे है विधायक निधि से सात सड़कों का निर्माण 52.4 गोसाईगंज से मोहन फोरलेन राष्ट्रीय मार्ग विकास प्राधिकरण को स्वीकृत कराने का कार्य किया नगर बसो का रुट विस्तार विधायक जी व्दारा कराया गया 266 करोड़ की लागत से हर घर स्वच्छ जल योजना, प्राचीन झाणेश्वर व रीतेश्वर मन्दिर का कायाकल्प की स्वीकृति दिलाना,सदरौना के हाईस्कूल को इन्टर कालेज स्वीकृति कराना,प्राथमिक विधालय लतीफनगर,पहाड़पुर, अमौसी कायाकल्प हेतु अग्रसर कराना, चिन्हित विधालयों में झूले लगवाने का कार्य, सरोजनी नगर में भव्य तिरंगा कार्यक्रम कराना, रामरथ श्रवण यात्रा बुजुर्गों व वृध्दजनों को निशुल्क अयोध्या नगरी की यात्रा कराना,लोकबंधु चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना के लिये शासकीय व 1.13 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति करना विधायक जी व्दारा लगातार विकास कार्य कराये जा रहे है कार्यक्रम में पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुनेन्द्र सिंह (श्यामू), मुकेश सिंह, दलबहादुर सिंह, रागिनी कटारिया,नवीन तिवारी, नन्द किशोर पाठक,रामनरेश, राजपूत ,महेन्द्र सिंह, धर्म वीर यादव,शशांक मिश्रा,सन्तोष वर्मा, सुभाष मौर्या,अरविन्द यादव, सावले सिंह,राहुल तिवारी, रमेश वर्मा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुज सिंह,राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, राजू राजपूत, शंकर लाल,कुशमा लोधी, मन्दीप श्रीवास्तव, श्याम मनोहर आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।



