उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सांसद की मां का हार्ट अटैक से निधन

बैठक कर मनाया गया शोक
तम्बौर/सीतापुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष/सांसद राजेश वर्मा की माता सुधा देवी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। तम्बौर कस्बे में उनका अंतिम संस्कार मंत्रोचारण के साथ पुत्र राजेश वर्मा ने किया। रविवार की सबेरे जैसे ही यह खबर लोगों को मिली सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए तंबौर आवास पर पहुंचकर दर्शन किये।

इस अवसर पर परिवार के संजय सिंह वर्मा, विवेक वर्मा तुलसी, सुनीत वर्मा, जयकुमार वर्मा, ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, विधायक रामकृष्ण भार्गव, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, अनूप गुप्ता, नरेंद्र सिंह वर्मा, रामहेत भारती, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, शिवकुमार गुप्ता, राममूर्ति मधुकर, नीरज वर्मा झल्लर, रामपाल यादव, अनुपम वर्मा, सलिल श्रीवास्तव, परीक्षित त्रिपाठी, मो जियाउल हक, परमेश्वर भार्गव, दीपक द्विवेदी, नीरज पाण्डेय, मो शीश, झब्बन बेग, राजू जैन, इकरार गौरी, महेश शर्मा, सहित सैकड़ों लोग सम्मलित हुए।

महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार सांसद की मां के निधन की सूचना पाकर समाजसेवियों और राजनीतिज्ञों व समर्थकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा के तंबौर स्थित पैतृक आवास पर उनकी 90 वर्षीया मां सुधा वर्मा ने हृदयाघात के बाद शनिवार की रात को अंतिम सांस ली। सांसद की मां के निधन की सूचना पाकर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ अम्मार रिज़वी, सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, संतोष सिंह, रामप्रवेश प्रजापति, चंद्र भूषण शुक्ल, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश वर्मा, केके सिंह, अतुल वर्मा, संजय वर्मा, अंकुशराज विश्वकर्मा, अतुल चित्रांश, रामशंकर वर्मा, आरजे वर्मा, राजेश सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी।

Related Articles

Back to top button
Close