दिव्यांग जागरूकता पर एक दिवसीय सेमिनार संपन्न

आज एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद मल्टीपल डिसेबिलिटी चेन्नई द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को संकल्प सेवा संस्थान लखनऊ के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवम जनजाति के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा इनके उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
100 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। चेन्नई से आए प्रोग्राम समन्वयक डी स्टालिन ने बताया कि जहा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधा रहित पर्यावरण दिया जा रहा है वही समाज में जागरूकता पैदा हो तो भेदभाव समाप्त कर दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में विशेष स्थान मिलेगा।
वही बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल ने अपने विचारो में कहा कि यदि जानकारी का सही इस्तेमाल किया जाए तो जिंदगिया बदल जाती है उन्होंने यह भी कहा की मैं खुद दिव्यांग हूं और प्रदेश 4 लाख 35 हजार दिव्यांग व्यक्तियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा कर सरकार की योजनाओ को प्राप्त करने के लिए तैयार कर दिया है। संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष नवीन प्रकाश ने कहा जीना अपने लिए क्या जीना कुछ औरों के लिए जियो संजय गौतम के द्वारा भी विचार व्यक्त किए ।
आर सी भट्ट ने भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष रूप से समस्त विभागों के द्वारा इस वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। हंस मानव फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि प्रसाद के द्वारा समावेशी शिक्षा के बारे में कहा गया। इस मौके पर दीपा, रवि शंकर, धर्मेंद्र आदि समस्त प्रतिभागी मौजूद रहे।




