डीएम ने की जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक

सीतापुर। जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के उन्होंने बताया कि भूजल की उपलब्धता समान रूप से निरन्तर बनाये रखने एवं जन-मानस को गुणवत्ता परक भूजल की आपूर्ति किये जाने के लिये उत्तर प्रदेश में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं नियमन किये जाने के लिए उत्तर प्रदेश भूजल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम 2019 लागू किया गया एवं इस अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए उप्र शासन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति द्वारा नियमावली जारी की गयी है। इस अधिनियम में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत आनलाइन वेबपोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक में किया जाना है।
जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद के मुख्य कार्य एवं उत्तरदायित्व है, जिसमें अधिनियम लागू होने से पूर्व के व्यवसायिक, औद्योगिक, इन्फास्ट्रक्चर एवं बल्क भूजल उपभोक्ताओं का पंजीकरण, नये व्यवसायिक, औद्योगिक, इन्फास्ट्रक्चर एवं बल्क भूजल उपभोक्ताओं का पंजीकरण, नये व्यवसायिक, औद्योगिक, इन्फास्ट्रक्चर एवं बल्क भूजल उपभोक्ताओं को भूजल निकासी के लिए अनापत्ति निर्गत करना तथा ड्रिलिंग एजेन्सी का पंजीकरण करना होगा। जिसमें सहायक अभियन्ता लघु सिचाई रामेश्वर सिंह द्वारा आनॅलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों एवं उसमें आनॅलाइन कृत कार्यवाही से परिषद को अवगत कराया गया। सहायक अभियन्ता लघु सिचाई द्वारा बताया गया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने से सम्बन्धित एक आवेदन, नलकूपों के पंजीकरण के लिए औद्योगिक एवं इन्फास्ट्रक्चर श्रेणी में कुल 03 आवेदन एवं कृषि श्रेणी में पंजीकरण हेतु कुल 06 आवेदन तथा ड्रिलिंग ऐजेन्सी के पंजीकरण हेतु कुल 71 आवेदन प्राप्त हुये है। परिषद द्वारा सम्बन्धित श्रेणी में प्राप्त परिपक्य आवेदनों को स्वीकार करते हुये उन्हे निस्तारित करने का निर्णय लिया गया।
तकनीकि समन्वय समिति की बैठक
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिले में शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना किये जाने पूर्व भवनों को चयनित किये जाने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय तकनीकि समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में समिति के सदस्य सचिव/अधिशासी अभियन्ता (ल०सि०) हरीश चन्द्र गुप्ता द्वारा लघु सिचाई विभाग द्वारा चयनित भवनों के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में लघु सिचाई विभाग द्वारा चयनित शासकीय/अर्द्धशासकीय भवनों का अनुमोदन किया गया।
एटीएम बनाकर बुर्जग के खाते से निकाले दो लाख
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी बांकेलाल पुत्र स्व. अगने निवासी नौव्वा महमूदपुर ने उपमुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर एफआईआर कराने की मांग की है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने पुत्रों से नाराज रहता है। वह अपने खाते से संतोष को साथ ले जाकर बैंक से लेन देन करता था। संतोष ने मेरे खाते से एटीएम बनाकर करीब 2 लाख 83 हजार रुपए निकाल लिया। पीड़ित ने बताया कि एक माह पूर्व जब प्रार्थी संतोष को बुलाया और बैंक साथ में जाकर पैसा लाने को कहा तो उसने आने से इनकार कर दिया व उसके दूसरे दिन से ही भाग गया। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। कुछ दिन बाद पीडित जयकिशोर पुत्र दिनेश निवासी वेनियापुर पोस्ट नौव्वा महमूदपुर से निवेदन करके पैसा निकालने के लिए साथ बैंक ले गया और 30000 की चेक भरकर जमा किया तो पता चला खाते में पैसा ही नहीं है। जबकि खाते में लगभग 2,83,000 रूपये थे तथा खाते से एटीएम से ही सारा पैसा निकाल लिया जा चुका है, जबकि पीड़ित के पास मात्र चेकुबक है। एटीएम की न तो जानकारी है न ही अपनी जानकारी में एटीएम बनवाया है। एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है।




