जरूरतमंदो को आशीष कनौजिया ने वितरित किए कंबल।

समग्र चेतना ब्यूरो
लखनऊ। नव नगर पंचायत क्षेत्र रामचौरा में अभी तक नगर पंचायत के अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई सुविधा नही की है। क्षेत्र के लोग ठंड से जूझ रहे है। वही सोमवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष कनौजिया ने जरूरत मंद लोगो को कम्बल वितरित किए। क्षेत्र के लोग कम्बल पाकर काफी उत्साहित दिखे। कंबल लेते हुए लोगो ने कहा की कड़ाके की इस ठंड में जो काम प्रशासन के जिम्मेदारो को करना चाहिए। वह काम हमारे बीच के लोग कर रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी पहले क्षेत्र में अलाव की सुविधा कराते थे। लेकिन इस बार कड़ाके की सर्दी मे भी अभी तक अधिकारियों के द्वारा ठंड से बचाव के लिए कोई राहत के कार्य नही किए गए है। आम जनमानस पिछले दिनों से लगातार ठंड की चपेट में है। बावजूद इसके क्षेत्र में न तो अलाव की सुविधा की जा रही है और न ही कंबल वितरित किए जा रहे हैं।
कंबल बांट रहे नेता आशीष कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समाज के गरीबो को जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर राहत पहुंचाने का कार्य करते आए है। सरकार के कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाने का कार्य करते रहे हैं। सरकार लगातार गरीब, दबे व कुचले वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है बावजूद इसके सरोजनीनगर क्षेत्र के कई गांव में अभी तक न तो अधिकारियों के द्वारा अलाव की सुविधा की गई है और न ही इन लोगों के लिए कंबल वितरित किए गए है।
सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की इस लापरवाही को देखते हुए सोमवार के दिन विधानसभा क्षेत्र के गांव रामचौरा में जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए है। इसी क्रम में आगे के गांवो में भी जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने का कार्य करेंगे। सरकार से भी दरकार है कि जिन गांव में प्रधानों के द्वारा अलाव की सुविधा नहीं की जा रही है। उन गांव के ग्राम प्रधानों को, नगर पंचायत क्षेत्रों मे, नगर अधिकारियो को इस बात के लिए विवश करें कि गांव व नगर पंचायत के लोगों तक अलाव, रैन बसेरा व कंबल वितरित किए जाने का बंदोबस्त करे। जिससे आम जनमानस को कड़ाके की इस सर्दी से राहत मिल सके।




