उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

आत्मनिर्भर बन परिवार की आर्थिक तरक्की में भागीदार बने बालिकाएं : कंचन पाण्डेय

भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय की संकल्प योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन

कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज की 25 बालिकाओं को ब्यूटी एण्ड वेलनेस का दिया जा रहा प्रशिक्षण

राहुल तिवारी

लखनऊ। कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन पाण्डेय ने कहा कि इस युग में बेटियां भी बेटो से कम नही है। पढ़ाई के साथ सभी कार्यालयों में अब महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिल रहा है। बालिकाएं भी आत्मर्निभर बनकर अपने परिवार की तरक्की में भागीदार बन सकती है। श्रीमती पाण्डेय सोमवार को विद्यालय परिसर में भारत सरकार के कौशल विकास एंव उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा संकल्प योजना के तहत आयोजित ब्यूटी एण्ड वेलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बालिकाओं को सम्बोधित कर रही थी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ब्यूटी एण्ड वेलनेस का काफी महत्व है। इस समय लोग डिजाइनर कपड़े के साथ ही मेकअप में भी पीछे नही रहना चाहते। ब्यूटीशियन का काम अब कम लागत में घर से ही शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर बालिका दूसरे के पार्लर पर काम करने के साथ ही अपने घर भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस यह व्यवसाय बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है। निसबड की निदेशक डा0 पूनम सिन्हा एवं वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय की 25 छात्राओं को ब्यूटी एण्ड वेलनेस ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण समन्वयक डा0 नीलम रघुवंशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पाठ्य एवं प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close