काउंसलिंग सिविल लगाकर बच्चों को किया गया जागरूक, समाज को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित
समाज को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित
सीतापुर। बेसिक शिक्षा परिषद तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सभा लालपुर बाजार एवं सिगनापुर में बालिकाओं के विभिन्न मुद्दों पर समाज को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर शाहीन अंसारी उपस्थित हुई। कलाकारों के द्वारा बालिका शिक्षा, समानता का अधिकार, पोषण, सुरक्षा, बाल विवाह, लिंगभेद संवेदीकरण आदि मुद्दों पर कलाकारों के द्वारा गीतों और अभिनय के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी के आर पी अनवर अली ने अतिथियों का स्वागत किया तथा ए आर पी सुरेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर शाहीन अंसारी ने कहा , वर्तमान समय में देश की खुशहाली और विकास के साथ ही सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के समान योगदान कर रही हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर संवेदनशील होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाजिम अली, शिक्षक दिव्य कृष्ण मिश्र ,मनोज कुमार वर्मा, अल्पना वर्मा ,जुबेर वारिस, रामचंद्र वर्मा अल्पना ,कृष्णकांत ,राधेश्याम, नीता सिंह, संदीप वर्मा ,समाजसेवी उत्तम शर्मा, सुनील काका ,अशोक वर्मा ,कमल किशोर, अल्पना वर्मा, जेड आर रहमानी एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। ओम कमल इंटर कॉलेज तथा जनता इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में उपस्थित जन को महिलाओं के मुद्दे पर इंसाफ करने तथा अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने की शपथ ली गई।
काउंसलिंग सिविल लगाकर बच्चों को किया गया जागरूक
बिसवां/सीतापुर। सपोर्ट फाउंडेशन संस्था की संस्था पिका और मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सानू श्रीवास्तव ने श्रीराम चंपा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में काउंसलिंग सिविल लगाकर बच्चों को जागरूक किया। डॉक्टर सानू ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों व उनके प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किशोर बालिका और बालकों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए और स्वयं को समझने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में छात्राओं को जागरूक करने की आवश्यकता होती है इसके लिए उन्हें सदैव सकारात्मक होकर अपने अभिभावकों का भी सहयोग लेना चाहिए और किसी तरह की समस्या होने पर अपने अभिभावकों के साथ अपनी बात को साझा करना चाहिए। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी साथ ही उनकी समस्याओं का भी निदान किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शुक्ला शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।




