धर्मांतरण कराने वाले विदेशियों को पुलिस ने भेजा जेल

रविवार को शिविर लगाकर ग्रामीणों को करा रहे थे धर्म परिर्वतन
महमूदाबाद/सीतापुर। सदरपुर थानाक्षेत्र में मतांतरण के मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके न्यायालय भेजने के साथ कार्यक्रम में शामिल चार ब्राजीलियन को उनके देश भेजने की कार्रवाई शुरू की। सदरपुर थानाक्षेत्र के शहबाजपुर गांव के निकट लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के सीता विहार कालोनी निवासी डेविट अस्थाना पुत्र बृजचंद्र अस्थाना ने चार कमरों का एक मकान बना रखा है। आरोप है इसी मकान में डेविड द्वारा ईसाई मिशनरी का कैंप चलाकर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से तरह-तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
रविवार को यहीं पर मतांतरण के उद्देश्य एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर ब्राजील देश के निवासी रिवाल्डो जोसे डिसिल्वा, मैगनोलिया मोरा लरोनजेरा, गुलहेरम नासिमेंटो इदालगो, अलेक्स जेंडर डिसिल्वा सहित भारत के विभिन्न प्रांतों से कई अन्य लोगों को बुलाया गया था। इससे पूर्व 2017 में भी कार्यक्रम का आयोजन उक्त स्थान पर टेंट लगाकर हुआ था, जिसमें भी ब्राजील के कुछ लोग शामिल हुये थे। ऐसा कर्यक्रम के दौरान वायरल एक वीडियो में बताया जा रहा है। आयोजित मतांतरण के उद्देश्य से आयोजित हो रहे कार्यक्रम की शिकायत सदरपुर थानाक्षेत्र के बकहुआ बाजार निवासी नैमिष गुप्त पुत्र संजय गुप्त द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच ब्राजील के चारों नागरिकों समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एलआईयू की टीम भी थाने पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। एडिशनल एसपी एनपी सिंह, सीओ रवि शंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर सभी से सघन पूंछतांछ की। सीओ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक डेविड अस्थाना व उनकी पत्नी रोहिणी अस्थाना को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया है। ब्राजील के चारों नागरिकों को लखनऊ के होटल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है। चारों को अविलंब भारत से वापस ब्राजील भेजने का पत्राचार किया गया है। ब्राजील के दूतावास को मामले की जानकारी देकर इनके अन्य देशों के भ्रमण के लिए बीजा देने पर बैन लगाने को कहा गया है।




