उत्तर प्रदेशखेललखनऊ

मतभेद छोड़ एक साथ रहने को राजी हुए तीन जोड़े

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में 18दिसम्बर को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई।

काउंसलिंग के दौरान 03 जोड़े नसरीन बानो पुत्री कन्छेद सलमानी ग्राम गोविन्दपुर थाना तम्बौर, रुबीना पत्नी मेराज निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लहरपुर, रोहिनी पत्नी घनश्याम निवासी रामबिलासपुरवा थाना इमलिया सुल्तानपुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 03 जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र, मांडवी मिश्रा, उनि मधू यादव, महिला आरक्षी मंजीता चौहान, महिला आरक्षी नीतू, महिला आरक्षी कुसुमलता व आरक्षी रामप्रवेश मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close