उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, PM मोदी पर दिया था विवादित बयान

बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पहुंचे अटल चौक

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। बीकेटी से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हजरतगंज पहुंचे और अटल चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं मोदी भक्त बीजेपी नेता तिरंगा महाराज अटल चौक पर पहुंचे और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मोदी भक्त तिरंगा महाराज ने कहा देश के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेंगे और पाकिस्तान आतंकवादियों का फक्कड़ देश है और उसने हमारे देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया है जिसकी हम लोग कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान को अपना बयान वापस लेना चाहिए जब तक वह अपना बयान वापस नहीं लेगा तब तक पाकिस्तान का पुतला फूंका जाता रहेगा। बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी विधायक योगेश शुक्ला, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक अमरीश रावत, विधायक नीरज बोरा सहित हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close