उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नहर विभाग की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

तालगांव/सीतापुर। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करती है और राज्य की योगी सरकार किसानों के सुख-दुख में हर वक्त खड़े रहने की बात करती है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसनो को हमेशा नुकसान ही झेलना पड़ता है। ताजा माला अधिकारियों की उदासीनता का परसेंडी क्षेत्र से होकर निकली शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर में उजागर होता है। बीती रात तेज रफ्तार से पानी आ जाने के कारण उदनापुर गांव के निकट युनुस के खेत के पास में नहर का बंधा फट जाने से गांव के लगभग फसल जलमग्न हो गई।

गांव के सब्बीर, कौशल, गजराज, सीताराम, बाबूराम, जगदीश प्रसाद, दयाराम, मयाराम, कटन्नु, बहादुर, मूरत, सुखराम आदि ग्रामीणों की गेंहू, मटर, सरसों, गन्ना, धनिया, लगभग 50 एकड़ फसल बर्बाद हो गई। ग्रामीणों द्वारा पानी के बहाव को रोकने के लिए काफी प्रयास भी किए गए लेकिन तेज बहाव होने के कारण पानी की गति धीमी नहीं हुई। किसानों को अगर नहर विभाग पानी छोड़ने से पहले जगरुक कर देता तो शायद किसानों को हुए नुकसान का मुंह न देखना पड़ता। उल्टे किसानों द्वारा अपनी फसल की सिंचाई करके अपनी आमदनी बढ़ा ली जाती। किसान पहले शारदा सहायक नहर में पानी आने का बेसबरी इंतजार कर रहे थे। फसल सिंचाई करने के लिए लेकिन जब नहर में तेज रफ्तार में पानी आने से किसानों की फसल सिंचाई होने के बजाय पूरी फसल नष्ट ही हो गई। इस सम्बंध में एसडीओ अंशुल वर्मा ने। बताया कि नहर में बंधा कटने की सूचना मिली थी जेसीबी भेज कर बंधा बंधवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close