बंथरा पुलिस के हत्ते चढ़े महिला समेत दो शराब तस्कर, वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

शराब बनाने के उपकरण व 57 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
राहुल तिवारी/ ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ। बंथरा पुलिस के द्वारा अवैध शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हरौनी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने ऐन गांव में दबिश देकर एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 57 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।
हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्नालाल ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ऐन गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई व बेंची जा रही है जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ वहां पर दबिश देकर मौके से बाबू, मंगलू व
कलावती निवासी नटखेरा, मजरा ऐन थाना क्षेत्र बन्थरा को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बाबू के पास से 20 लीटर, मंगलू के पास से 18 लीटर और कलावती के पास 19 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं साथ ही शराब की भट्टी को भी ध्वस्त किया गया। अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुन्ना लाल, महिला उपनिरीक्षक प्रगति सिंह,स्वपनिल त्रिपाठी, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह कृष्ण दत्त मिश्रा, शाहने आलम, सचिन देवल, अनुज चौधरी शामिल रहे।
बन्थरा पुलिस ने एन बी डब्लू ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
राहुल तिवारी
लखनऊ।बंथरा इलाके में पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ड्रा अशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त राम गोपाल पुत्र जस करण साहू निवासी रतौली खटोला को उनके घर से हिरासत में ले लिया गया।अभियुक्त एन बी डब्लू में वांछित था और उसकी तलाश थी ।जिसे पुलिस ने उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर विधिक कार्य वाई की जा रही है।




