उत्तर प्रदेशलखनऊ

खेल का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है-सुरेश राही

पक्षी उड़ाकर कारागार राज्य मंत्री ने किया हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ

बिसवां/सीतापुर। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह मेला मे हाकी ग्राउंड में प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने पक्षी उड़ा कर व हॉकी खेल कर किया। शुम्भारम्भ के उपरान्त स्कूली बच्चों ने ग्राउंड पर परेड कर टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई। मुख्यअतिथि ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व होता है। इससे आपसी सौहार्द बढ़ता है।

विशिष्ट अतिथि शरद चौधरी ने भी खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मैच का आनंद लिया। टूर्नामेंट का पहला मैच गोला और हरदोई के बीच खेला गया इसमें दोनों टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच बराबरी पर छूट गया, जिसके बाद पेनाल्टी में 3 गोल मारकर गोला की टीम विजय घोषित हुयी, जबकि हरदोई की टीम 2 गोल ही मार सकी। इसके बाद दूसरा मैच लखनऊ व शाहजहांपुर के मध्य खेला गया।

 

इसमें शाहजहांपुर की टीम 2 गोल मारकर विजय हुयी। मैच के अंत में मैंन ऑफ़ द मैच का पुरुष्कार मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां व सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने वितरित किया। वही हॉकी कन्वीनर मास्टर असलम ने बताया कि 16 दिसंबर 2022 को फाइनल मैच होगा। इस अवसर पर मास्टर असलम, नुसरत कुरैशी, इमरान चंदू, सय्यद हुसैन कादरी, महबूब अली अंसारी, एजाज़ अंसारी, अर्शी, इशरत अली, इसरार अहमद, मास्टर सिराजुद्दीन, अब्दुल जावेद खां, रेहान कादरी, हसीब अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close