उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजनीनगर में प्रापर्टी डीलरों ने वृक्षारोपण की जमीन पर कर डाली प्लाटिंग

 

  • नगर निगम की जमीन पर अधिकारियों की मिलीभगत से हो गया कब्जा
  • कुम्भकरर्णी नींद में सो रहे नगर निगम के तहसीलदार व लेखपाल
  • ऐसे अधिकारियों के लिए नहीं मायने रखते मुख्यमंत्री के आदेश

राहुल तिवारी

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी लेखपाल व अधिकारियों की मिलीभगत से प्रापर्टी डीलर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने से बाज नही आ रहे हैं।
मामला सरोजनीनगर तहसील के अन्तर्गत रहीमाबाद का हालांकि यह भूमि नगर निगम के दायरे में आती है यहाँ लगभग ढाई बीसवा जमीन जो वृक्षारोपण के नाम पर खतौनी में दर्ज है जिसका खसरा संख्या 660/1456 है जिसको प्रापर्टी डीलर शराफत अली सिद्धकी ने खरीद कर उस पर प्लाटिंग कर डाली है और अधिकारी जान कर भी अन्जान बने हुए हैं। इस इलाके में इस भूमि की कीमत लगभग 60 लाख रुपये की आकी जा रही। प्रशासन व लेखपाल की मिलीभगत से इस कीमती जमीन पर प्रापर्टी डीलरों ने कब्जा कर डाला है।इस सम्बन्ध में जब लेखपाल नगर निगम से फोन पर वार्ता की गई तो वह ऐसे बात करने लगे जैसे उन्हें कुछ इस बारे में मालूम ही नहीं है और कहा कि मैं देख कर बताता हूँ।

Related Articles

Back to top button
Close