बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन,कार्यशाला का समापन, किशोर स्वास्थ कार्यक्रम आयोजित

तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
सीतापुर। लहरपुर स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे तीन दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने बनाई गई सामग्री का प्रदर्शन के साथ उसकी सजीव प्रस्तुति दी। खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का अवलोकन करते हुए कहा कि जिस तरह से कार्यशाला में आप लोगों के द्वारा टीएलएम का निर्माण करके उसके प्रयोग करने की विधि के बारे में प्रदर्शन किया गया है। उसी प्रकार से सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं सहित अन्य कक्षाओं में भी आवश्यकता अनुसार कक्षा शिक्षण करते समय प्रभावी ढंग से प्रयोग में लाएं तथा उसे बच्चों की पहुंच तक रखें। कार्यशाला में संदर्भ दाता रामचंद्र वर्मा, बृजेंद्र पांडे, आदित्य कुमार राठौर, दिनेश चंद्र, अंकित कुमार यादव तथा शैलेंद्र कुमार ने पीएलएम निर्माण तथा प्रयोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में के आरपी अनवर अली, शिक्षक अजय कुमार राजवंशी, जुबेर वारिस, अमिता वर्मा, माधुरी वर्मा, शैलेंद्र कुमार, अंजली वर्मा, अचल सिंह, अमित कुमार सिंह, मोहम्मद आमिर आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
किशोर स्वास्थ कार्यक्रम आयोजित
सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किशोरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। गुरुवार को क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ,शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सैयद राशिद अली ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमें इस बात का गर्व है ,की हमारा देश संसार में सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है। युवा शक्ति भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने की क्षमता रखता है। इसलिए इसे स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। सभी छात्रों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए। किसी भी बीमारी या मर्ज को छोटा नहीं समझना चाहिए। इसीलिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। गुरूवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत युवाओं के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इदरीश ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श डॉक्टर तलत जहां, डॉ सरोज लता, डॉक्टर खुश नूद आलम, अर्श काउंसलर सविता ने उपस्थित छात्र छात्राओं को दिए।
बजरंग दल ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
बिसवां/सीतापुर। विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल द्वारा पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित बिसवां उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि तहसील क्षेत्र में अवैध मदरसे जो संचालित हैं, उनकी जांच कराकर ने बंद कराया जाए। कस्बे में अवैध रूप से मांस का कारोबार होता है उसे रोका जाए। मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि कम की जाए। सहित कई मांगे मांग पत्र में दी गई। मांग पत्र देने के पहले कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण करके विरोध प्रकट करते हुए तहसील प्रांगण में पहुंचे। इस अवसर पर आशुतोष वर्मा, श्रीकांत मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, श्याम किशोर वर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




