उत्तर प्रदेशलखनऊ
ऋण वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सीतापुर। खैराबाद में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिनौरा द्वारा एनआरएलएम योजना के तहत गठित समूहों का ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड खैराबाद के दस समूहों के समस्त महिला सदस्यों ने भागीदारी की।
सभी दसों समूहों का बैंक द्वारा सीसीएल किया गया। मुख्य शाखा सीतापुर से आए चीफ मैनेजर राजेश शुक्ला ने समूह गठन से लेकर आपसी ऋण वितरण आदि पद विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, मुनेन्द्र कुमार यादव, विवेक मिश्रा, वीरेन्द्र, गंगा राम, शशीकांत यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।




