डेंगू बुखार ने ली युवक की जान

मिश्रिख/सीतापुर। कस्बे में डेगूं बुखार चरम पर है। कस्बे में चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। नगर पालिका प्रशासन की कस्बे म़े सफाई करवाने में नाकाम है। नालियां भरी पडी है। सालो से कस्बे में फागिंग नही कराई गई है। इसी कारण गंदगी और जगह-जगह जल भराव से मच्छर व्याप्त है। जिससे डेगूं, टाइफाइड, जैसे आदि तरह के.बुखार से जनता परेशान है पर कोई सुनने वाला नही। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुद सफाई की राह देख रहा है।
अस्पताल के आवासीय परिसर हो या रैन बसेरे की तरफ कूडा व गंदगी भरी.पडी है। मृतक युवक एलएलबी का छात्र था। कस्बे के चन्द्र भगवान ला कालेज से ला की पढाई कर रहा था। कस्बे में काभी मिलनसार युवक था, जिसकी मृत्यु की सूचना से पूरा कस्बा शोक स्तब्ध है। मोहल्ला रन्नूपुर निवासी शरद शुक्ला उर्फ उज्जवल पुत्र रवी शुक्ला पिछले करीब चार दिनो से डेंगू बुखार से पीड़ित था। जिसका इलाज सरकारी अस्पताल मिश्रिख में किया जा रहा था।
घर वालों का आरोप है कि मेरे लडके का इलाज सही ठंग से नही किया गया। इलाज में लापरवाही बरती गई। डाक्टर की जगह प्राइवेट कर्मचारी इलाज करते रहे। हालत बिगडने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जब हम सब बीसीएम अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कई बार अखबार के माध्यम से सुर्खियों में आने के बावजूद भी खनन बंद होने का नाम नहीं ले रहा ह,ै जो कि पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है।




