उत्तर प्रदेशलखनऊ

डिप्टी साहब की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

सीतापुर। शिक्षा जगत में जनपद में लंबे समय तक सेवा करने वाले पूर्व एबीएसए राजकुमार अग्निहोत्री उर्फ डिप्टी साहब की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर सीतापुर जनपद के जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर उनके सुपुत्र भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रभात अग्निहोत्री द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर के पडाव मार्केट पर किया गया। यहीं पर विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी किया गया जहां पर दूर-दूर से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रभात अग्निहोत्री ने बताया कि मेरे पूज्य पिता जी सेवा के मंत्र को लेकर संपूर्ण जीवन को जिया है शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने निरंतर लोगों को आगे बढ़ाने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य किया है आज भी लोग उनकी की गई सेवाओं को याद करते हैं, उन्होंने यह भी बताया कि पिताजी ने अंतिम समय में मुझे भी शिक्षा और जनपद की सेवा के लिए प्रेरित किया था इसे मैं आजन्म निभाऊंगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री पुलकित शर्मा ने बताया निश्चित तौर से स्वर्गीय राजकुमार अग्निहोत्री जी ब्राह्मण समाज के साथ-साथ इस जनपद के अनमोल रतन थे न जाने कितने गरीब बच्चों की पढ़ाई बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम उन्होंने अपने निजी संसाधनों से किया साथ ही साथ अन्य सामाजिक कार्यों में उनकी अभिरुचि किसी से छुपी नहीं है आज उनकी पुण्यतिथि पर ब्राह्मण समाज की तरफ से मैं उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं,

शहर के कई अन्य गणमान्यो ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शशि अग्निहोत्री, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जामिया मिल्लिया विश्वविद्याल साक्षी, बीटीएसएम के महामंत्री शरद श्रीवास्तव, संघ परिवार से नगर प्रचारक कमलेश जी, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद मोहन मिश्रा, पंकज अग्निहोत्री, निर्भय ब्राह्मण, भाजपा नेता राजेश शुक्ला, राहुल जैसवाल, पल्लव गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बब्लू सिंह, शिव शंकर दयाल तिवारी, श्रवण बाजपाई, विशंभर दयाल तिवारी, कमलेश पाण्डेय, विष्णु मिश्रा, सतीश राठौर, पत्रकारगण आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Close