चुनाव वही जीतता है जिसके साथ जनता होती है-नितिन

भाजपा नेता सागर गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
सीतापुर। हर पार्टी चुनाव जीतने का प्रयास करती है लेकिन जीत उसी की होती है जिसके साथ जनता होती है। यह बात सूबे के आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने खैराबाद स्थित टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के दौरान कही। बता दे कि लखीमपुर जिले की गोला विधान सभा के विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है जिसमें उनके बेटे अमन गिरी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी है।
जिनके पक्ष में जनसभा मंगलवार को अमीरनगर में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे प्रदेश के आबकार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल का भाजपा नेता/समाजसेवी सागर गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से रुबरु होते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि गोला सीट भाजपा के खाते में थी और फिर भाजपा ही जीतेगी। हर पार्टी चुनाव जीतने का प्रयास करती है लेकिन जीतती वही है जिसके साथ जनता होती है। राज्यमंत्री का स्वागत करने वालो में राजीव कुमार गुप्ता, भ्रमेश शुक्ला, प्र्रताप नरायण, सुरेश वर्मा, अनुराग पटेल, सत्यम गुप्ता, संजय वर्मा, अम्बुज पाल, अर्जुन कुमार, पुनीत कुमार, अखिलेश कनौजिया, हरिबंश मिश्रा ,संतबक्श सिंह सहित बाबा खान, साकिर खान, अरशद खान आदि मौजूद रहे।




