कम समय मे ही विकास का खाका तैयार कर उसे मंजूरी दिलाने वाले विधायक बने राजेश्वर सिंह

लोकप्रियता में अब तक के सभी विधायकों को छोड़ा पीछे
राहुल तिवारी
लखनऊ! लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा में आजादी के बाद से विधायक तो तमाम हुए किंतु वर्तमान सत्ता के विधायक व सरोजनी नगर के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह जैसा विधायक शायद ही सरोजनी नगर की जनता को पहली बार मिला है।
सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक बनने के 2 माह बाद से ही सरोजनी नगर के विकास का खाका बेहतरीन ढंग से तैयार किया और उस पर अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों तक उन विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा जिस पर इन दोनों सरकारों ने विधायक द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को अति शीघ्र ही मंजूरी भी प्रदान कर दी।
अब इंतजार की घड़ियां भी धीरे धीरे खत्म होने लगी है और जल्द ही प्रस्तावित कामों का कार्य भी शायद जल्द ही शुरू होने वाला है जिसमें सबसे पहले विधायक राजेश्वर सिंह ने मातृशक्ति को लेकर सरोजिनी नगर की हर महिला आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बने जिसके चलते विधायक राजेश्वर सिंह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी माताओं बहनों और बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत 3000 सिलाई मशीनें दिलाने का संकल्प लिया था जिसके चलते आज 68 मशीनों के वितरण के साथ इसका गौरवपूर्ण शुभारंभ हुआ वही बनी मोहन मार्ग जो दुर्घटनाओं का लगातार सबब बना सैकड़ों मौतें दुर्घटनाएं में हो चुकी इसको भी विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मंजूरी दिलवाकर इस मार्ग को चौड़ीकरण के मंजूरी दिलवाकर राजमार्ग घोषित करवाया इसका भी विधायक राजेश्वर सिंह के मुताबिक इसका भी कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है.
वहीं सरोजनीनगर के छात्र व छात्राओं के बेहतर भविष्य को लेकर विधायक राजेश्वर सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय की एक शाखा सरोजनीनगर के शिवरी गाँव में खुलवाने के लिए भी प्रस्ताव सरकार को भेजा है इस विश्वविद्यालय की शाखा में छात्र छात्राओं को कृषि विभाग की शिक्षा ग्रहण करेंगी जिसकी मंजूरी भी सरकार से मिल चुकी है वहीं सरोजनीनगर के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नौनिहालों के खेलकूद के लिए अभी तक पांच स्कूलों में झूले लगवाए और पचास स्कूलों में सी आर एस संस्था के माध्यम से झूले और लगेगें ताकि बच्चे सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन भी कर सकें और उनकों यह महसूस न हो कि वे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं इसके अलावा अभी हाल में ही विधायक ने बुजुर्गों को नि:शुल्क अयोध्या दर्शन करने की व्यवस्था की जो हर माह हर गांव से बुजुर्गों को अयोध्या धाम भ्रमण के लिए बस द्वारा ले जाया जायेगा जिसके चलते उन्होंने राम रथ श्रवण यात्रा के तहत बस द्वारा बुजुर्गों को अयोध्या दर्शन भी करवायेगे जिसके चलते राम रथ श्रवण यात्रा की पहली बस बुजुर्गों को अयोध्या दर्शन करा चुकी है और अब दूसरी बस 19 अक्टूबर को पिपरसंड गाँव से बुजुर्गों को दर्शन कराने के लिए रवाना होगी विधायक के इन कार्यो से सरोजनीनगर की जनता में एक भारी उत्साह दिखाई दे रहा है शायद ही ऐसा विधायक सरोजनीनगर के अलावा पूरे प्रदेश में हो। बताते चले कि विधायक राजेश्वर सिंह का सपना है कि सरोजनीनगर विधानसभा को देश की सबसे विकसित विधानसभा बनायेंगे साथ ही यहाँ की महिलाओं को सबसे ज्यादा स्वावलम्बी बनाना है!




