उत्तर प्रदेशलखनऊ

वाह रे प्रशासन, गांवों में संक्रामक रोगों की दस्तक और सफाई कर्मियों की लगा दी चुनाव ड्यूटी

तहसील व ब्लॉक के अधिकारी नही उठा रहे हैं फ़ोन, ग्रामीणों ने सीएमओ और डीएम से लगाई मदद की गुहार

राहुल तिवारी

लखनऊ। वाह रे प्रशासन, गांवों में गंदगी का अम्बार और डेंगू के साथ ही अन्य मच्छर जनित रोगों के लगातार पाँव पसारने की रोकथाम तो दूर सफाई कर्मचारियों को निगम चुनाव की तैयारी में रमाबाई मैदान में तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों ने सीएमओ व डीएम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही गांवों में मेडिकल टीम भेजे जाने की मांग की है।

लखनऊ के गांवो में संचारी रोग का प्रकोप मलेरिया, डेगू बुखार वायरल फीवर काफी तेजी से फैल रहा है यह हाल कहीं और का नहीं बल्कि राजधानी के विकास खंड सरोजनीनगर के ग्राम सभा रामदासपुर सहित तमाम गांवों का है। रामदासपुर गाँव, सहिजनपुर ग्राम सभा में आता है जहाँ के न तो प्रधान को ही इससे कोई लेना देना है और न ही सचिव को।

रामदासपुर गाँव की नालियाँ बजबजा रही है जहरीले मच्छर पनप रहे हैं लेकिन ना ही लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा और न ही फागिंग। वहीं ब्लॉक के अधिकारी भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गांव शहरों में फैल रहे संचारी रोगों को लेकर काफी संजीदा है और अधिकारियों को भी इन बिमारियों से निपटने के लिए गांवों में फांगिग लार्वा दवा का छिड़काव करवाने के लिए आदेश जारी कर रहे हैं लेकिन सरोजनीनगर ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर सचिव व ग्राम प्रधान के लिए मुख्यमंत्री के आदेश भी शायद मायने नहीं रखते हैं।

रामदासपुर गाँव में 15 साल पहले बनी नालियां भी अब खत्म हो चुकी है ग्रामीण आर सी रोड पर जानवर बांध रहे हैं जिससे भीषण गंदगी का अम्बार है रामदासपुर गाँव में बना तालाब जिसमें कूड़े का अम्बार है। गंदा पानी भरा है पानी के निकासी के लिए बना नाला भी कुछ ग्रामीणों ने पाटकर अपने कब्जे में कर लिया है। तमाम बार सचिव प्रधान से इस नाले को खुलवाने के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं जिससे पूरे गाँव में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका है इस सम्बन्ध में जब खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर से उनके सीयूजी नम्बर पर बात करने का प्रयास किया गया तो दुर्भाग्य है कि बीडीओ साहब का फोन तक भी नहीं रिसीव हुआ।

Related Articles

Back to top button
Close