उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

गांवों में घुसा पानी, दीवार गिरने से एक की मौत, चार घायल

  • सुरक्षित स्थानो पर पलायन कर रहे बाढ प्रभावित ग्रामीण
  • डीएम,एसपी व एडीएम ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण

रेउसा/सीतापुर। बीते छह दिनों से हो रही बारिश व बैराजों से छोड़ा गए पानी से चौका व घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लगतार जलस्तर बढ़ने से नदी एक बार फिर बेकाबू हो गयी। घाघरा व चौका नदी लाल निशान के करीब पहुंच गया हैं। करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के संपर्क मार्गों पर पानी के तेज बहाव से कट गया है और अवागमन ठप है। एक सैकड़ा से अधिक गांवो के लोग पलायन करने पर खेतों में पानी भरने से फसल बर्बाद होने की आशंका है।

गांजर की लगभग 80 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है। नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसपी सुशील घुले चन्द्रभान, सीडीओ अक्षत वर्मा व एडीएम रामभरत तिवारी सहित महमूदाबाद व बिसवां के एसडीएम व तहसीलदार तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी बाढ़ग्रस्त इलाके में भ्रमणशील रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है। लंच पैकेट व राहत सामिग्री वितरित कराई जा रही है। ब्लाक रेउसा क्षेत्र में सरयू की बेकाबू लहरें तबाही मचाने को बेताब हैं। क्षेत्र के परमेश्वर पुरवा, दुर्गा पुरवा, लोधनपुरवा, जैतरिया, मरेली ठेकेदार पुरवा, दर्जिन रेती, गांगीपुरवा, म्योढ़ी छोलहा, नई बस्ती, चहलारी, आजाद नगर, ताहपुर बजहा, गौढ़ी श्रीरामपुरवा आदि करीब 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।

पासिनपुर पुरवा संपर्क मार्ग कट जाने व आजादनगर, दुर्गापुरवा आदि मार्गों पर पानी भरने से आवागमन जोखिम भरा हो गया है। एक हजार बीघे से अधिक की खेती बाढ़ की चपेट में आ गयी है। कई विद्यालय , पशु चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी भवनों में पानी भर गया है। पूरे क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो चुकी है। रेउसा क्षेत्र के रंडा कोडर निवासी किसान संदीप दीक्षित ने बताया कि बाढ़ का पानी खेतों में भर गया है जिससे गन्ना व धान की फसल बर्बाद हो गई है। क्षेत्र के बछमरिया निवासी संतोष कुमार ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आकर गन्ना, धान सहित अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी है। किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुये कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर स्थापित बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर-05862-245753, 05862-240009, 05862-242400 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 के 24×7 के पर्यवेक्षण के लिए प्रोबेशन अधिकारी मो.नं.-7518024021 को प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट सीतापुर मो.नं.-9793255348 को अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी मो.नं.-9557174103 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त कन्ट्रोल रूम के ओवर आल पर्यवेक्षण हेतु नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिस पर शिकायत दर्ज करा सकते है। किसी भी अपरिहार्य स्थिति की सूचना से नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट, उन्हें एवं जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे। रामभरत तिवारी एडीएम वित्त एवं राजस्व।

जानलेवा बनी मूसलाधार बारिश, दीवार गिरने से एक की मौत, चार घायल
छह दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, घंरांे मे कैद हुए लोग
सीतापुर। बीते एक सप्ताह से हो रही. लगातार हो रही बारिश अब लोगों के के लिए जी का जंजाल बन गई है, पुराने जर्जर मकान बरसात में धरा शाही हो रही हैं। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश जानलेवा साबित हो रही है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर रेउसा थाना क्षेत्र में एक की मौत हो गई है तथा कई स्थानों पर आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

लगातार हो रही बारिश से शहर के शमशेर बाग खूब पुर कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, नारायण नगर, मंडी समिति परिसर इस्माइलपुर, मुंशीगंज, पूर्णागिरि नगर, लोहार बाग, नैपालापुर, आनंद नगर, आदर्श नगर, अंबिकापुरम, आवास विकास कॉलोनी आदि शहर के कई मोहल्ले जल मग्न हो रहे हैं, नाले चोक होने के कारण घरों में पानी घुस गया है। बारिश के कारण शहर की मंडी चौकी से लेकर सीतापुर जंक्शन तक सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, वही पुलिस लाइन से लेकर नैपालापुर तक सड़कों पर भयानक गड्ढों के कारण ई-रिक्शा बाइक सवार साइकिल सवार आदि दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं पर नगर पालिका वा पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बिना डामर के ही बजरी और सीमेंट डालकर उन गड्ढों को पाटा गया था पर बरसात में उससे भी भयंकर भयंकर गड्ढे सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं, जो कि जलमग्न होने के कारण लोग उन गड्ढों पर अनजाने में अपने वाहन उतार देते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं, वही एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण रेलवे जंक्शन के समीप बनी रेलवे कॉलोनी के पुराने जर्जर आवास पूरी तरीके से टपकने लगे हैं। जिसके कारण उस में रह रहे रेलवे कर्मचारी हैरान-परेशान दिखाई पर हैं।

स्टेशन अधीक्षक से कई बार या मेंटेनेंस विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी इन आवासों की मरम्मत कार्य नहीं करवाया जा रहा आवासों पर पानी टपकने का कारण घर के बिस्तर सामान आदि बर्बाद हो रहे हैं। उस से आक्रोशित होकर आज रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं जल्द से जल्द आवासों को मरम्मत कराकर सही कराने की मांग की। इस दौरान वहां पर रामदेवी निषाद, अभिषेक राजन, गीता निषाद, आनंद मिश्र, गीता मिश्रा, मनीष मिश्र, महेश कुमार, दिन दयाल, सोना, उर्मिला, सुनीता, अनामिका रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। रेउसा थाना क्षेत्र में राजापुर कला में तेज बारिश में पक्की दीवार गिर गई जिसकी चपेट में आकर कंचा खेल रहे विपिन कनौजिया उम्र दस वर्ष पुत्र किशोरी लाल कनौजिया की मौके पर मौत हो गई। तालगांव संवाददाता के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के गौरिया झाल गांव से होकर गुजरी शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर पुल पर चार ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए पुल पर बैठे हुए थे।

बारिश के चलते सभी लोग छाता लगाकर बैठे हुए थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से राकेश कुमार पुत्र विशंभर उम्र लगभग 30 वर्ष, नत्था पुत्र खेमन पासी 40 वर्ष, रामू पुत्र चंद्रभान पासी 23 वर्ष निवासीगण ग्राम गौरियाझाल, राम सागर पुत्र लखई धोबी उम्र 36 वर्ष निवासी सरैया ककरामऊ आकाशी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेड़ी ले जाया गया। डाक्टर ने सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। बताते चलें कि आकाशीय बिजली गिरने से पुल में भी गड्ढा हो गया है व पुल पर बनी दीवाल में भी हल्की-हल्की दरारें आ गई है। महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार हैंडपम्प से पानी भर रहे बालक पर कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबे बालक को आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। निजी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। सदरपुर थानाक्षेत्र के खुरवल गांव निवासी अयान (10) बिलाल घर पर था। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े चार बजे घर के पास कच्ची दीवार के निकट लगे हैंडपंप से अयान पानी लेने गया था। तभी घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के नीचे दबकर अयान गंभीररूप से घायल हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close