गोद लिए गए क्षय रोगियों को वितरित की गयी पोषण सामग्री

बिसवां/सीतापुर। सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए क्षय रोगियों को पोषण सामग्री बैग वितरित किए गए। सेक्सरिया पुस्तकालय के हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मिल के मुख्य अधिशासी आर.सी. सिंघल, गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार, मिल प्रबंधक नवीन शर्मा द्वारा क्षय रोगियों को पोषण सामग्री बैग वितरित किए गए। विदित हो कि टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत चीनी मिल बिसवां 50 क्षय रोगियों को गोद ले रखा है।
50 रोगियों को और गोद लेकर अभियान को और रफ्तार देने में सक्रियता दिखाई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. अमित कपूर ने रोगियों से कहा कि वह समय से दवाओं का सेवन करें तथा साफ सफाई बनाए रखें। रोगी दूसरों से दूर रहें तथा मास्क का प्रयोग बराबर करें। उन्होंने कहा कि पोषण सामग्री का प्रयोग सही ढंग से सही समय पर करें श्री सिंघल ने कहा कि आज देश में क्षय रोगियों की संख्या काफी बड़ी है।
इसके लिए मोदी चिंतित हैं। इसीलिए उन्होंने यह अभियान चलाकर 2025 तक क्षय मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। चीनी मिल के चिकित्सक अमित सक्सेना ने सभी मरीजों को उचित सलाह देते हुए उपचार के नियम व सही तरीके से दवाएं लेने की बात कही। कार्यक्रम को सफल कराने में श्रम अधिकारी संतोष सिंह व डॉ अमित सक्सेना का विशेष योगदान रहा।




