उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

रक्तदान सबसे बड़ा जीवन दान है: कौशल किशोर

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

लखनऊ! महाराजा बिजली पासी किला लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है।

उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताया। रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ लोगो ने रक्तदान किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस नेक कार्य के लिए सभी साथियों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। केंद्रीय राज्य मंत्री के लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ने कहा कि एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं।

रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।

बिजली पासी किला लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में अयोजित रक्तदान शिविर के इस अवसर पर उनके लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी जी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर जी, लक्ष्मी रावत जी,पंकज कुमार जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह जी, ज़िला मंत्री अकरम जी, पार्षद सुधीर राजपाल जी, पार्षद राम नरेश जी, नगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा प्रवीण तिवारी जी, विनीता तिवारी जी, रेणु सिंह जी, सिद्धार्थ पांडे जी व समाजसेवी संस्था के लोग एवं डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button
Close