खाद्यान्न वितरण तिथि 20 जुलाई तक बढ़ी : डीएसओ

लखीमपुर खीरी 15 जुलाई। डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि माह जून, 2022 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरण चक्र तिथि माह जुलाई में 03 से 15 जुलाई को आयुक्त, खाद्य-रसद विभाग, उप्र ने 20 जुलाई तक बढ़ा दिया।उन्होंने सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित करते हुए बताया कि यदि उनके द्वारा अभी अपने कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न, आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल आदि प्राप्त नही किया हो तो वह अनुमन्य खाद्यान्न,आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल
अपनी मूल दुकान से या वन नेशन वन कार्ड के अन्तर्गत पोर्टबिलिटी के जरिये किसी भी उचित दर दुकान से 20 जुलाई तक आधार प्रमाणीकरण से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्डधारक जो आधार प्रमाणीकरण विफल होने, अन्य तकनीकी समस्या के कारण खाद्यान्न आदि प्राप्त नही कर पा रहे हैं, वह अपनी मूल उचित दर दुकान से 15 जुलाई एवं 20 जुलाई को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से अनुमन्य खाद्यान्न, अन्य आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकते है।…..




