उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ पत्रकार संगठन की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष की निंदा

पत्रकार संगठन को मजबूत करने पर विचार

लखनऊ जनपद के सभी विकास खंडों में जाकर करेंगे बैठक

-Rahul Tiwari

लखनऊ । गुरूवार को पत्रकार संगठन की एक बैठक लखनऊ कानपुर रोड स्थित ग्राम बनी में स्थित लखनऊ पत्रकार संगठन के कार्यालय पर की गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष लखनऊ की निंदा की गई तथा पत्रकार संगठन को मजबूत करने पर विचार किया गया ।

पत्रकार संगठन को मजबूत करने पर विचार करने के लिए आयोजित बैठक में लखनऊ जनपद के पत्रकारों की एकता एवं उनकी समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन ग्राम बनी स्थित कार्यालय पर किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रधान संपादक राजकुमार सिंह चौहान द्वारा की गई, बैठक में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी द्वारा जिला भाजपा की बैठक में समाचार पत्र एवं प्रधान संपादक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास करने जैसी खबरें सूत्रों से प्राप्त हुई है, जिसको लेकर पत्रकारों की बैठक में रोष व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया तथा भाजपा के प्रदेश एवं देश के नेतृत्व को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की कारगुजारियों को पहुंचाने का संकल्प लिया गया ।

साथ ही बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के प्रदेश नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा की गई बैठक में यह भी तय किया गया कि लखनऊ जनपद के सभी विकास खंडों में पत्रकार संगठनों की बैठक शीघ्र की जायेगी बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के सन्दर्भ में विचार किया गया

बैठक में प्रमुख रूप से पीके शुक्ला, अशोक कुमार द्विवेदी, दया शंकर चौबे, पीयूष पांडे , दीपक सिंह,
उमेश तिवारी, मंगल सिंह, सर्वेश खान, अश्विनी कुमार, बुधेंद्र शुक्ला, संतोष उपाध्याय, शकील अहमद, विक्रम कश्यप, शिवम सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close