उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊसमग्र समाचार

33 के वी ए की नई लाइन का कार्य ठप्प होने से थम गई विद्धुत संकट दूर होने की आश

राहुल तिवारी

लखनऊ। विधुत वितरण खंड सेस प्रथम नादरगंज उपकेंद्र के अन्तर्गत 33 के वी ए की नई लाइन बिछाई जा रही है जिसका कार्य बीते एक माह से रूका हुआ है। नयी लाइन का कार्य ठप्प होने से क्षेत्र में विधुत संकट दूर की आश भी थम गई है।

पुरानी 33 के वी ए लाइन में अक्सर फाल्ट आ जाने से बनी उपकेंद्र व गहरू उपकेंद्र से पोषित फिडर के गांवो में विधुत सप्लाई घंटों बाधित रहती है। यही कारण है कि ग्रामीण नई लाइन कार्य जल्द पूर्ण होने की राह देख रहे हैं। हरौनी गाँव के निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन ने कहा कि अगर जो नई 33 के वी लाइन शुरू हो जाती है तो क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी और विधुत कटौती से भी निजात मिलेगी।

*क्या कहते हैं अधिकारी*

नई लाइन के कार्य के बाबत के बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता नादरगंज पावर हाउस संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि 33 के वी लाइन का काम काफी तेज चल रहा था और अब तक पूरा भी हो चुका होता लेकिन एन एच-2 लखनऊ कानपुर राजमार्ग से अन्डर ग्राउंड केबल डालने को लेकर एन एच-2 के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया है, समस्या का निस्तारण होते ही काम जल्द शुरू करवा दिया जायेगा और 33 के वी ए सप्लाई की भी शुरुआत हो जायेगी। जिससे जल्द ही क्षेत्रवासियों को बेहतर विधुत सप्लाई मुहैया करवाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close