उत्तर प्रदेशलखनऊ
महिला ने सिपाही पर लगाया पैसे लेने का झूठा आरोप

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र में कोईथर के मजरे हिंलगी में 17 मई को उदयभान का पड़ोसी राहुल से मकान बनाने को लेकर विवाद हुआ तो उदयभान ने दही पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले आई 18 मई को दोनो का शांति भंग में चालान कर दिया था | जिसके बाद उदयभान की मां उर्मिला थाने पहुंची और वहा कहने लगी कि उसने सिपाही को 35 हजार रुपए दिए थे |
उसके बावजूद उसके बेटे पर कार्रवाई की गई | जिसका वीडियो कृष्ण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | वीडियो वायरल होने पर पीड़ित महिला के घर पहुंचे थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया सिपाही के द्वारा उसके पुत्र को गाली गलौज किया गया था | इसी से कुंठित होकर उसने झूठा आरोप सिपाही पर लगा दिया | जिसका पुलिस ने वीडियो भी बना लिया है |




