शातिर अभियुक्त तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

लखनऊ! अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना प्रभारी बिजनौर राजकुमार के नेतृत्व मे गुरुवार को एक व्यक्ति को चोरी का तार व अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अंकित गौतम पुत्र रंजन लाल नि० नियर भण्डारी पैट्रोल पम्प रहिमाबाद थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष पंजीकृत हुआ। घटना का संक्षिप्त विवरण थाना बिजनौर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊपुलिस द्वारा दी गयी।
जानकारी के अनुसार उ. नि.,अनुराग पाण्डेय उ.नि. शिवम पाण्डेय, व हमराह सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति चोरी का तार एवम अवैध तमंचा व कारतूस लेकर मोहल्ला गढ़ी से औरंगाबाद की तरफ जा रहा था मुखबिर की सूचना परपुलिस द्वारा रोके जाने पर भागने के प्रयास में उसे पकड़ा गया ।
जिसने पुलिस को पूछताछ में बताया मेरे पास बोरी में चोरी का बिजली का तार है। जिसे मैं जो नये मकान बनता है उसमें से चोरी कर लेता हूँ और ले जाकर बेच दिया करता हूँ। जिसने अपना नाम अंकित गौतम पुत्र रंजन लाल नि0 नियर भण्डारी पैट्रोल पम्प रहिमाबाद थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। उसकी जामा तलाशी में दाहिने हाथ से एक अदद प्लास्टिक माइसेम सीमेंट की बोरी जिसके अन्दर लाल व हरे रंग का बिजली के वाइरिंग तार लगभग 2.5 Kg है। तथा जामा तलाशी से उसके पहने हुए पैन्ट के बाएं कमर से एक अदद तमंचा 12 बोर व दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। बिजनौर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया ।



