लकड़ी माफियाओं का खेल: गुप चुप तरीके से काटे सागौन के पेंड़

राहुल तिवारी
लखनऊ! शनिवार की सुबह बंथरा के काजी खेड़ा गाँव में लकड़ी माफियाओं ने बेखौफ होकर सागौन के पेड़ों का काट किया । जिसमें महज 12 पेड़ों का परमिट था और 27 पेड़ काट डाले । जबकि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई । शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है । जबकि कुछ दिन पहले भी इन्हीं ठेकेदारों ने वन विभाग से मिलकर इसी बाग में सागौन के 25 पेड़ कटवा दिए थे ठेकेदार पेड़ काटते रहते हैं और साथ ही साथ जेसीबी से पेड़ों के ठूंठ खुदवा देते हैं जिससे वह लोग कानूनी कार्रवाई से बच जाते हैं ।
आज भी वन विभाग की मिलीभगत से यही काम चल रहा है । जबकि सरकार हर साल करोड़ों रुपए लगाने में खर्च करती है पर वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर वन माफिया रोज बड़ी-बड़ी हरी भरी बागे व सरकारी वृक्ष काट ले जाते हैं और उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाती है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अ गुजारिश है कि ऐसे वन माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । जिससे हमारे पेड़ बचे रहें ।
इस सम्बन्ध में जब क्षेत्रीय वन अधिकारी सरोजनीनगर जी के गुप्ता जी से बात की तो उन्होंने कहा कि कार्यवाही की जा रही है।



