संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला सारस

रेउसा/सीतापुर। बिसवां वन रेंज के अन्तर्गत थानगांव इलाके के ग्राम सभा शंकरपुर झिसनी जिसने के मजरे शंकरपुर निवासी कल्लू बाजपेयी के खेत की मेड़ पर सारस पक्षी मृतावस्था में पड़ा देखा गया। गुरुवार को खेतों पर काम के लिए आने जाने वाले ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पक्षी के उपचार का प्रयत्न किया गया।
किन्तु इससे काफी समय पूर्व ही सारस पक्षी का दम टूट चुका था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने तत्काल प्रभाव से वन विभाग को अवगत करवाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने सारस के शव को कब्जे मे लेकर परिक्षण के लिए गुरुवार को ही प्रयोगशाला भेज दिए थे। मौके पर एकत्र प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारस पक्षी जोड़े से उड़ने रहने वाला पक्षी है।
जो कहीं से संदिग्ध परिस्थितियों मे घायल होकर किसी तरह जिन्दगी की जंग लड़ते हुये यहाँ तक पहुंच पाया और उसकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को सारस पक्षी के पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट आने पर वनकर्मियों के द्वारा बिजली के करंट से झुलस कर मौत कि पुष्टि होना बताया गया।




