प्रधान द्वारा जमीन कब्जाई जाने के विरोध में धरने पर बैठे पीड़ित

सीतापुर। ग्राम प्रधान के द्वारा पीड़ित की जमीन कब्जा कर लेने की शिकायत को लेकर पीड़ित लोग न्याय नहीं मिलने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। तम्बौर इलाके के मंहगेपुरवा के मजरा चंदीभानपुर निवासी तीरथ राम पुत्र शिव मूरत ने बताया कि औरंगाबाद परगना तंबौर तहसील लहरपुर में ही गाटा संख्या 130 पीड़ित तीरथ राम ने बताया कि लगभग 42 वर्ष पूर्व तत्कालीन ग्राम प्रधान के द्वारा उसकी जमीन गाटा संख्या 130 जोकि डामर रोड पर है। बच्चों की सुविधा के लिए प्राथमिक विद्यालय निर्माण के लिए विनिमय के तौर पर नवीन परती की गाटा संख्या 216 देकर उसकी जमीन पर स्कूल बनवा दिया गया था।
तभी से पीड़ित गाटा संख्या 216 पर खेती करता चला आ रहा है। वर्तमान प्रधान के द्वारा पीड़ित की जमीन को नपवा कर खाली करा लिया गया है, जिससे कि पीड़ित की आजीविका पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पीड़ित तीरथ राम के द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई कि उसकी जमीन का विनिमय तत्कालीन ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के अनुसार कराने एवं उसकी जमीन गाटा संख्या 216 पर किसी भी प्रकार का कार्य रुकवाने की मांग की। जब तक किसी प्रकार का न्याय नहीं मिलता तब तक अनिश्चितकालीन धरना चालू रहेगा।




