शाहजहांपुर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक ने प्रवीण सिंह को किया सम्मानित

उज्वला योजना में सर्वाधिक कनेक्शन देने व कैशलेस भुगतान लेने पर किया गया सम्मानित
राहुल तिवारी
लखनऊ। जनपद शाहजहांपुर के जैतिपुर ब्लॉक में आवश्यक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें जैतीपुर ब्लाक में स्थित एस एम गैस एजेंसी के संचालक प्रवीण कुमार सिंह को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह मे क्षेत्र में सर्वाधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन वितरण करने, कैशलेस के माध्यम से सबसे ज्यादा ग्राहकों से भुगतान लेना, आर आई बी पोर्टल द्वारा राजस्व संग्रह करने में सबसे ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर बेचने वाले का स्थान प्राप्त किया।
जिसके चलते क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश चंद्र हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन के महाप्रबंधक संजय द्वारा सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह दिनेश चंद्र शुक्ला शान मोहम्मद नौशाद अली राजू शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




