राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मा वाहिनी ने प्रयागराज में किया प्रदर्शन

ब्राम्हण परिवार की हत्या के विरोध में हुआ प्रदशर्न, सरकार को सौंपा गया ज्ञापन
राहुल तिवारी
लखनऊ। राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मा वाहिनी द्वारा रविवार को प्रयागराज में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया यह धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
पंडित विमल तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रयागराज में विगत वर्षों से ब्राह्मणों की लगातार हत्या हो रही है गंगा पार में भागलपुर की हत्या चौथी घटना है जिसमें पूरे परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन आज तक किसी भी घटना में अभियुक्तों की ना तो कोई गिरफ्तारी की गई और ना ही किसी को कठोर तरीके से दंडित किया गया।
जिससे अपराधियों को ब्राह्मण समाज के पूरे परिवार के साथ घटना करने में किसी भी तरह का डर दबाव नहीं है जबकि राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्म वाहिनी लगातार ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं की आवाज उठाती रही है। राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्म वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी के नेतृत्व में सरकार को ज्ञापन भी दिया गया जिसमें परशुराम सेना ने मांग की है मृतक परिवार को 5000000 की सहायता राशि, सरकारी नौकरी साथ ही सुरक्षा एवं लगातार ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं को लेकर ब्राम्हण सुरक्षा एक्ट कानून बनाया जाए ताकि प्रदेश का ब्राह्मण सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्म वाहिनी के प्रदेश प्रमुख महासचिव सौरभ शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




