अंबेडकर जी की 131 वी जयंती

परम पूज्य भारत रत्न भारत के संविधान निर्माता नारियों को सम्मान देने वाले बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती मो.शंकरपुर छावनी मोहम्मदी खीरी उत्तर प्रदेश में संत रविदास मंदिर से नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब पर माल्यार्पण करते हुए उसके बाद नगर भ्रमण बाजार गंज नत्थू, लाल चौराहा, जे पी इंटर कॉलेज सम्राट अशोक चौराहा रामलीला गेट होते हुए ब्लॉक गेट इस्लामाबाद में एक जनसभा में परिवर्तित हो गई।
जिसमें सभी गांव की झांकियां आसपास क्षेत्र से आए हुए हमारे सभी धम्म बंधुओं उपस्थित रहे हो. शंकरपुर छावनी में राम सागर एडवोकेट ,अमर कुमार गौतम ,राकेश कुमार गौतम, राजू पगड़ी वाले व समस्त शंकरपुर वासी , संघपाल जौहर, उदयवीर आजाद किशोरीलाल मास्टर साहब, जगदीश भारती जी ,रामनाथ गौतम, भानु गौतम, अरुण आजाद जी, सतीश कुमार गौतम आर एस मैरिज लॉन,ठाकुर , सभी का सहयोग रहा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हमारे सभी धम्म बंधु उपस्थित रहे।
सन्तोष मिश्रा
 
					 
					



