उत्तर प्रदेशलखनऊ
आबकारी विभाग ने कई जगह की छापेमारी

पंसगवा खीरी – आबकारी विभाग ने बर बर जंगल में मुखबिर की सूचना पर कई जगह की छापेमारी के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया अवैध शराब बनाने के उपकरण सभी आबकारी विभाग की टीम ने जप्त किए अवैध शराब में संलिप्त को सूचना मिलते ही मौके से रफूचक्कर हो गए अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं में मचा क्षेत्र में हड़कंप इस मौके पर आबकारी स्पेक्टर रुद्रकांत मिश्रा हमराही हरिश्चंद्र अज्जू नीरज पांडे मौजूद रहे




