उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

गर्मी निकालने वालों को जनता ने दो ही चरण में ठंडा कर दिया है: अखिलेश

सपा प्रमुख के रोड शो में उमड़ी भीड़

पूर्व सीएम ने कहा सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे

राहुल तिवारी

लखनऊ!सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गर्मी निकालने की बात करने वाले पहले और दूसरे के मतदान ने उन्हें ठंडा कर दिया है। और आज हुए तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा के नेता सून्न पड़ गये है। यही नही चौथे से लेकर छठवें-सातवे तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचते नजर आएगे। श्री यादव रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के नटकुर गांव में सरोजनीनगर प्रत्याशी प्रो0 अभिषेक मिश्रा व मोहनलालगंज की प्रत्याशी सुशीला सरोज के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा का छोटा नेता छोटा व बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सफेद झूठ बोलते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नाम बदलने में माहिर है। लेकिन आज एक अग्रेंजी अखबार ने उनका बदलकर बुल्डोजर बाबा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले आज तीसरे चरण के मतदान के बाद बाबा का बुल्डोजर मेन्टीनेंस में चला गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से अच्छा झूठ और कोई नही बोल सकता।

उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी। लेकिन आय तो दो गुनी नही हुई , मगर किसानों को खाद मिली नही और मिली बोरी से पांच किलो चोरी हो गई। यही नहीं भाजपा नेताओं ने देश के युवा वर्ग को नौकरी देने के बाद कही थी। लेकिन इन्होंने एयरपोर्ट, रेल और रेलवे स्टेश न, पानी के जहाज और बंदगाह बेच दिये। जब सब कुछ बेच रहे है तो नौकरी कैसे देगे। उन्हांने कहा कि भाजपा गरीबो को लूटकर अमीरो की जेबे भर रही है।

किसान खेती करने के लिए लोन लेने जाता है तो बैंक दस बार दौड़ती है , लेकिन एक बडा व्यापार 23 हजार करोड लेकर विदेश चला गया। हम सब को मिलकर उप्र को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। उन्होंने कहा कि यह पहला चुनाव है ।जब जनता चुनाव लड़ रही है और नेता उसका साथ दे रहे है। इन्हें किसी की चिंता नही है। तीन काले कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष करते रहे। कृषि कानूनों का विरोध करते-करते सात सौ किसान शहीद हो गये और भाजपा सरकार ने कानून वापस नही लिये , लेकिन चुनाव आते ही देश के प्रधानमंत्री ने तीनों कानून वापस ले लिये। उन्होने कहा कि जब काले कानून वापस चले गये तो बाबा भी वापस चले जाएगे। उन्होने कहा कि सपा की सरकार बनी तो 69 हजार शिक्षकों से साथ ही बीएड वालो को नौकरी देने के साथ ही आउटसोर्सिंंग भी बंद कर दी जाएगी।

तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलने के साथ ही किसानों की सिचाई भी मुफ्त होगी। अखिलेश ने कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद के बाद भाजपा की भाषा बदल गई है। भारतीय जनता पार्टी अब हारती जनता पार्टी बन गई है। उन्होने कहा कि बाबा को लैपटॉप तो दूर स्मार्ट फोन चलाना नही आता। इसलिए उन्होने किसी को लैपटाप और स्मार्ट फोन नही दिया।

अखिलेश ने वादा करते हुए कहा कि अगर किसी सरकार काम के लिए किसानों की जमीन ली जाएगी तो उन्हें बाजार से अधिक दर से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस का नम्बर 100 था। लेकिन उसका नम्बर 112 करके कबाड़ा कर दिया है। कार्यक्रम में रहीमाबाद निवासी अर्जुन यादव, मनोज सिंह, सन्तोष गुप्ता सैकड़ों की संख्या में लोगों को पहुंचे.

Related Articles

Back to top button
Close