काकोरी थाने में अवैध वसूली को लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी ने किया ट्वीट

लखनऊ। समय-समय पर पुलिस द्वारा अवैध रूप से वसूली के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं व कई जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी लिखित व सोशल मीडिया पर शिकायत की जाती है परंतु अवैध वसूली है कि थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामला लखनऊ कमिश्नरेट स्थित काकोरी थाने का है जहां पर तैनात गौरव भदोरिया नामक दीवान के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी ने लगाया है। केके रघुवंशी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार एवं पुलिस व क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद को टैग करते हुए लिखा है कि काकोरी थाने में तैनात गौरव भदोरिया नामक दीवान ने अवैध वसूली का विरोध करने पर बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि मेरा नाम गौरव भदौरिया है मैं किसी से डरता नहीं हूं जिससे जो शिकायत करनी है कर दो।
मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी ने उक्त प्रकरण की लिखित रूप से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है उन्होंने लिखा है कि ऐसे कर्मचारियों की वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। यह कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं एवं पूर्ववर्ती सरकार के इशारों पर काम करके वर्तमान सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।



