उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला बदर किए गए अभियुक्त को बन्थरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखनऊ।बंथरा इलाके में पुलिस ने एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।थाना बंथरा प्रभारी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में  गठित टीम ने उप निरीक्षक जितेंद्र दुबे , उपनिरीक्षक गौरव बाजपेई ,हम राही लव कुश ,आरक्षी कृष्ण दत्त मिश्रा  आगामी चुनाव के मद्देजर शांति व्यवस्था कायम रखने व जिला बदर अभियुक्त अरविंद कुमार शुक्ला उर्फ पिंटू निवासी बंथरा बाजार गुंडा नियंत्रण अधिनियम उन्नीस सौ सत्तर के तहत जनपद की सीमा के बाहर छह माह के लिए निष्कासित किया गया था के आदेश की एक प्रति पर हस्ताक्षर बना कर सूचित किया गया था ।

बावजूद आदेश का पालन न करते हुए सीमा के अंदर मौजूद व विचरण कर रहा था ।जिसे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 36/22 धारा यू पी दस गुंडा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग दर्ज कर अभियुक्त को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

अभियुक्त के खिलाफ 312/13 धारा 353/504/506 व 181/04 धारा 384/504/506 के अलावा 136/99 धारा 60   आबकारी अधिनियम के तहत बंथरा में  करीब चौदह  तरह की धाराओं में मुकदमा  दर्ज है ।

Related Articles

Back to top button
Close