उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

गंगेस्टर एक्ट व पंद्रह हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

राहुल तिवारी

लखनऊ।थाना बंथरा इलाके में पुलिस ने एक गंगेस्टर एक्ट व पंद्रह हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक  तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं ।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया है ।

थाना बंथरा के लोनहा गांव निवासी सिद्ध गोपाल यादव का पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ चमका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट व पंद्रह हजार रुपए का  इनामीया घोषित को पुलिस ने पकड़ा है ।थाना बंथरा प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर्मेन्द्र उर्फ चमका पुत्र सिद्ध गोपाल को साढ़े दस बजे लोनहा के मजरा गड़ेरियन  खेड़ा के पास से गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं ।

पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना बंथरा में मुकदमा अपराध संख्या 0029/22धारा 325 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।अभियुक्त के खिलाफ धारा 383/21धारा 3/1 गैंग्स्टर अधिनियम के तहत अभियोग में पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित है ।इन्हे उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ,उपनिरीक्षक कृष्ण देव वर्मा ,हेड कांस्टेबल राकेश कुमार व आकाश यादव व देवानंद आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close