स्लाटर में मानक से अधिक कट रहे मवेशी एसडीएम ने पकड़ा होगी कड़ी कार्रवाई

उन्नाव| दही थाने के औद्योगिक क्षेत्र में चांदपुर के पास बने स्टैंडर्ड एग्रोवेट स्लॉटर हाउस मे मंगलवार को सदर एसडीएम सत्यप्रीत सिंह ने निरीक्षण किया इस दौरान वेस्टेज मवेशियों के रखरखाव श्रमिकों की जानकारी ली इस दौरान कटने के लिए मवेशी लाने वाली गाड़ियों की भी गहनता से जांच पड़ताल की गई |
परिसर में गंदगी मिली और मंगलवार को रजिस्टर पर मवेशी लाने की कोई जानकारी दर्ज नहीं थी | प्रबंधन भी कह रहा था एक भी गाड़ी उनके यहां नहीं आई है जबकि उसी दौरान डीसीएम फैक्ट्री में मवेशी उतार कर बाहर निकल रहा थी | जब एसडीएम की नजर पड़ी तो पुलिस को डीसीएम पकड़ने के निर्देश दिए पुलिस ने उसको फैक्ट्री के अंदर ही पकड़ लिया चालक से जानकारी की तो पता चला वह फतेहपुर से मवेशी लेकर आज ही आया है |
इस पर चालक परिचालक और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया है | सदर एसडीएम सदर ने बताया रजिस्टर जप्त कर लिया गया है और अब स्लॉटर हाउस से 24 घंटे का सीसीटीवी फुटेज लिया जा रहा है | इससे यह जानकारी मिल जाएगी कि अवैध रूप से कितने मवेशी फैक्ट्री में लाए गए इसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी | निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी कृपाशंकर दही थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे |



