एस एस बी वटालियन , एसडीएम और पुलिस ने किया रूट मार्च

मोहम्मदी खीरी- चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह चुनावी मोड पर आ गये.है,आज मोहम्मदी नगर मे रूट मार्च का नेतृत्व उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने किया,जिसमे कोतवाली, नगर पुलिस के साथ. एस.एस.बी.वटालिन ने दल बल के साथ गुलौली मोड से पैदल रूट मार्च निकाला,रुट मार्च गुलोली तिराहे से रामलीला चौराहा से हनुमान मदिर होते हुऐ ,अशोक चौराहा से.हुसैनिया मदरसे होते.हुऐ पीडी कालेज से नत्थू चौराहा से शुक्ला पुर रोड होते हुए शुक्ला पुर चौराहा से. देवी स्थान से बाजार खुर्द ,पुतनी चौराहा से पानी वाली टंकी होते हुए अस्पताल रोड बरबर चौराहे से कोतवाली में आकर समाप्त हुआ इस रूट मार्च में एसएसबी बटालियन के साथ-साथ कस्बा इंचार्ज शिव प्रसाद पांडे ,एसआई राम नारायण यादव ,जय नरायन सहित नगर और कोतवाली पुलिस साथ साथ रही




