अमेरिका के बराबर होगा यूपी का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर:नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क एवम भू तल परिवहन मंत्री ने रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किया करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण
राहुल तिवारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को पांच लाख करोड़ रुपये भारत सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जल्द देगी जिससे उत्तर प्रदेश का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा। उक्त विचार केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री ने लखनऊ के सरोजनीनगर में करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति व्यक्त किये। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के तमाम मंत्री व सांसद भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज मैं शुरुआत में कानपुर में जाने वाला था विजिबिलिटी ठीक ना होने के कारण कानपुर के कार्यक्रम में हवाई जहाज नहीं उतर सका इसलिए मैं कानपुर की जनता का व वहां के सांसद उपस्थित हैं उनसे क्षमा मांगता हूं। आज कानपुर में काफी बड़े पैमाने पर अनेक योजनाओं का भू-पूजन हुआ है और अनेक योजनाओं का लोकार्पण हुआ है।
आज विशेष रूप से कानपुर से लखनऊ एक नया ग्रीन एक्सप्रेस वे हाईवे कार्य का शुभारंभ हुआ है मैं कानपुर और लखनऊ की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि इसके बाद कानपुर से लखनऊ की दूरी केवल आधे घंटे की होगी आधे घंटे में आप कानपुर से लखनऊ पहुंच सकोगे। जैसे मुंबई और पुणे के बीच में हुआ उसी प्रकार का कार्य लखनऊ और कानपुर के बीच में यातायात व्यवस्था होगी।
आज विशेष रूप से लखनऊ में जो कार्यक्रम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आग्रह पर उन्होंने रिंग रोड के बारे में जो कहा था उसके बारे में सभी प्रकार का काम काफी गति से हुआ है और यहां बलरामपुर से तुलसीपुर तक करीब आठ हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ हुआ है। विशेष रूप से राजनाथ सिंह का आभारी हूं कि उन्होंने और भी कुछ बातों के लिए आग्रह किया था और जो बात वह मेरे लिए आदेश है क्योंकि मैंने उन्हीं के नेतृत्व में काम किया है।
इसलिए रक्षा मंत्री ने मुझसे NH24 मटियारी सहित पर फ्लाईओवर को जोड़ने की मांग की थी, लखनऊ में रिंग रोड बन जाने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा इसके अलावा लखनऊ अयोध्या गोरखपुर मार्ग बन जाने से ट्रैफिक जाम कि स्थिति समाप्त हो जाएगी। राजनाथ सिंह की ओर से शहीद पथ को जोड़ने का सुझाव दिया गया था मैं उसे भी मंजूर करता हूं और उस कार्य की भी जल्दी शुरुआत होगी। ऐसा मैं आश्वासन देता हूं। जो आउटर रिंग रोड है। लखनऊ से रायबरेली मार्ग शनिमंदिर चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए उन्होंने कहा है वहां भी 110 इंस्ट्रूमेंट के तहत फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी मैं देता हूं और उसके ऊपर जल्दी ही निर्माण शुरू होगा।
पानी बिजली यातायात रोड की व्यवस्था और टेलीकम्युनिकेशन की व्यवस्था के बिना कोई भी राज्य विकसित नहीं हो सकता। यह सारी व्यवस्था उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा की जा रही है गोरखपुर से सिलीगुड़ी राजमार्ग एक्सप्रेस वे 519 किलोमीटर लंबा होगा जिसकी कीमत 32000 करोड उसका कार्य भी 6 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा उसका भी मै आश्वासन देता हूं।
मुख्यमंत्री योगी जी ने मांग की थी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की गंगा एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी करा दीजिए मैंने उसे भी मंजूर कर लिया है। उत्तर प्रदेश में 42 बाईपास की घोषणा की गई है जो 11000 करोड रुपए की लागत से बनने जा रहे हैं।
राजनीति में होने के कारण जब मैं करोड़ों में बात करता हूं तो शायद कुछ लोगों को संदेह होगा कि बड़ी-बड़ी बातें की और बात करके चले गए तो मैं आप लोगों को बता रहा हूं कि मेरी एक-एक बातें रिकॉर्ड कर लो एक बात भी पूरी नहीं हुई तो सवाल करना मैं जो बात कहूंगा वह हर एक बात करके दिखाऊंगा। उत्तर प्रदेश में 18 बायपास रोड का निर्माण हम कर रहे हैं। बायोएथेनॉल इंजन की गाड़ियां बनेगी बायोएथेनॉल इंजन कीगाड़ियां होने से किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा। किसानों को पचास हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 8 दिन पहले ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के साथ ही साथ डीआरडीओ के लिए लैब शिलान्यास हुआ था। उस कार्यक्रम के 8 दिन बाद आपके बीच आज फिर आने का अवसर प्राप्त हुआ। आर्थिक विकास के लिए उस देश की सड़कों का बहुत बड़ा योगदान रहा है लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का शिलान्यास हो रहा है इसकी घोषणा दो-तीन वर्ष पहले जब नितिन गडकरी एक कार्यक्रम में आए थे उस समय मैंने अनुरोध किया था उन्होंने इस कार्य को करने का आश्वासन दिया था। रक्षामंत्री ने कहा कि पहले एक एक्सप्रेसवे होता था जब से योगी जी ने सत्ता संभाली है चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से हो रहा है और एक एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है अभी कुछ दिनों पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास मोदी जी ने किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। जिस तरह से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़कों का जाल भारत में दिखा रहे हैं उसके हिसाब से भारत को सुपर सोनिक शक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता। कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव मौर्या, कानून मंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री स्वाति सिंह नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान ” राजू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष शिव बख्श सिंह चौहान सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी एवं मंत्री मौजूद रहे।




