उत्तर प्रदेशलखनऊ

सबसे ईमानदार पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करती है यह बोलकर फंसे दरोगा

उन्नाव। पुलिस की ईमानदारी में कसीदे पढ़ने वाले उन्नाव के एक दारोगा फंस गए। वीडियो वायरल होते ही फजीहत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि वह वीडियो में देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को पुलिस की ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं। उनसे कह रहे हैं- पुलिस सबसे ईमानदार पैसा लेती है तो काम भी करती है…।

पुलिस विभाग में आलाधिकारी चाहे जितनी नसीहत और सीख दें लेकिन मातहत फजीहत कराने से पीछे नहीं हटते हैं। फिर चाहे पूरे विभाग की ही छवि क्यों न धूमिल हो जाए। ऐसा ही एक मामला उन्नाव में उस सामने आया है, जब एक दारोगा ने बच्चों की पाठशाला में पुलिस की इमानदारी के कसीदे पढ़ते हुए फंस गए हैं।

उनका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया के वाट्सएप, फेसबुक समेत सभी प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीघापुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मी नारायण स्कूल में 26 नवंबर को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में तत्कालीन एसओ जेबी पांडेय को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। स्कूली बच्चों व आमजन को संबोधित करते हुए वह विभाग और पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दे रहे थे।

वायरल वीडियो में दारोगा उमेश त्रिपाठी बच्चों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि पुलिस से ईमानदार कोई विभाग नहीं है, पुलिस अगर आपसे पैसा लेती है तो काम भी करती है। जबकि अन्य विभागों में ऐसा नहीं है वहां के लोग पैसा लेने के बाद भी दौड़ाते रहते हैं। इसका वीडियो सोमवार को वायरल हो गया, जिसने भी वीडियो देखा तो एक बारगी हंस पड़ा।

Related Articles

Back to top button
Close